जमुई : सोनो में एजुकेशन और हेल्थ से संबंधित कार्यशाला आयोजित, स्मृति पासवान हुईं सम्मानित - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 22 August 2023

जमुई : सोनो में एजुकेशन और हेल्थ से संबंधित कार्यशाला आयोजित, स्मृति पासवान हुईं सम्मानित

जमुई/बिहार। जमुई जिला अंतर्गत सोनो प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय विद्या विहार स्कूल के परिसर में तथागत एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से शिक्षा और स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
      
ट्रस्ट की सचिव सह जानी - मानी समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान ने कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहा कि समाज के साथ देश की तेजी से तरक्की के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य बेहद जरूरी है। इनके बिना न तो सुखमय जीवन की कल्पना की जा सकती है और न ही विकसित समाज और देश का सपना साकार हो सकता है। उन्होंने सब पढ़ें , सब स्वस्थ रहें और सब आगे बढ़ें का नारा बुलंद करते हुए कहा कि तथागत एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट इसके लिए सतत प्रयत्नशील है। 
  
 प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एम. एस. परवाज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। डॉ. परवाज ने समाजसेविका के कार्यों का दिल से अनुमोदन किया।
    
 विद्वान शिक्षक कामदेव सिंह ने स्वास्थ्य और शिक्षा को एक ही सिक्के का दो पहलू करार देते हुए कहा कि देश की तेजी से तरक्की के लिए हमें तालीम हासिल करनी होगी और सेहतमंद रहना होगा।
    
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , रुद्रा हाईजीन केयर की ऑनर शर्मिष्टा , राइजिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक मो. खुर्शीद आलम आदि ने भी कार्यशाला को संबोधित किया और समाजसेविका डॉ. पासवान के भागीरथी प्रयासों पर मुहर लगाई।

मध्य विद्यालय सुद्धेश्वरी के प्रधानाध्यापक किशुन हेंब्रम , सर्वोदय विद्या विहार स्कूल के प्राचार्य कालंजय कुमार पांडे , समाजसेवी भुवनेश्वर यादव , नंदलाल सिंह, अंजली , गीता , काजल , मंजीत , पंकज बरनवाल , मंटू जी आदि ने कार्यशाला को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
सर्वोदय विद्या विहार स्कूल के निदेशक विमलेश कुमार ने साहित्यिक अंदाज में मंच संचालन किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता रोलेंडो ने पूरा किया। कार्यशाला में नर , नारी एवं स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपना क्षमतावर्धन किया।
     
उधर कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ. स्मृति पासवान का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सैकड़ों महिला , पुरुष एवं बच्चों ने ढोल - नगाड़े के साथ उनका अभिनंदन किया और भारी - भरकम फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया। इसी कड़ी में आदिवासी महिलाओं ने डॉ. पासवान को तिलक लगाकर और आरती उतार कर स्वागत किया। इनके द्वारा दिल छू लेने वाला स्वागत गीत भी गाया गया। डॉ. पासवान भव्य स्वागत से अभिभूत दिखी। कार्यशाला में रुद्रा हाईजीन केयर और सोनो की जनता ने समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए डॉ. पासवान को सिद्धू कान्हु सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम विद्वत वातावरण में संपन्न हो गया।

Post Top Ad