जमुई/बिहार। जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अवस्थित सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर सार्वजनिक पुस्तकालय के सचिव राजवंश केशरी एवं वरिष्ठ सदस्य परवेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से झंडोतोलन किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद सार्वजनिक पुस्तकालय के अध्यक्ष कुंदन सिन्हा ने आजादी की महत्ता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला और सभी को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के लिए प्रेरित किया।
वहीं सार्वजनिक पुस्तकालय के सचिव राजवंश केशरी ने कहा कि इस पुस्तकालय में अध्ययन कर बड़ी संख्या में यहां के युवाओं ने ज्ञानार्जन कर ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं और राष्ट्र की सेवा में विभिन्न पदों पर आसीन होकर अपना योगदान दे रहे हैं।
इस मौके पर सार्वजनिक पुस्तकालय के सदस्य जगमोहन कुमार, बंटी, बादल झा, सचिन, उमेश कुमार, निशु कुमार, अमित कुमार, पिंटू कुमार, रूपेश कुमार, राज कुमार, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, शशि कुमार, अंकित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।