चकाई/जमुई : जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के परांची पंचायत के बटपार निवासी मजदूर सोनू तांती की बंगलुरु में संदेहास्पद परिस्थिति में मौत होने का मामला तूल पकड़ने लगा है। अखिल भारतीय पान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता ने इस मामले में कहा है कि सोनू तांती को न्याय दिलाने के लिए वे जल्द ही बेंगलूर जाएंगे।
उनके साथ पान महासंघ का एक शिष्टमंडल भी होगा। जो वहां जाकर सोनू ताती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले की गहन जांच कर वहां की पुलिस प्रशासन से मिलकर भी पूरे मामले की गहन जांच करवाकर सोनू के स्वजनों को न्याय दिलाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि सोनू अपने परिवार का इकलौता लड़का था । घटना की रात उसने अपने मां से फोन पर बात भी किया था और कहा था कि सब कुछ ठीक-ठाक है। इसके बावजूद अचानक सुबह तबीयत खराब होना और अचानक मौत की सूचना मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है।
उन्होंने कहा कि वह जमुई पहुंचते ही अविलंब सोनू के घर जाएंगे और उनके स्वजनों से मुलाकात कर यथासंभव सहयोग भी प्रदान करेंगे। मालूम हो कि 4 दिन पूर्व बटपार के सोनू ताकि की बेंगलुरु में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। जिसके बाद उसके स्वजनों ने शव के साथ सड़क जाम कर ठिकेदार पर हत्या करने का आरोप लगाया था।