जमुई/बिहार, 21 जून 2023। जमुई जिले के गिद्धौर ब्लॉक के रतनपुर गांव में अचानक बीते एक घन्टे से गरज के साथ हुए तेज बारिश में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृतक बद्री पांडे के 50 वर्षीय पुत्र अशोक पांडे उर्फ घोलट पांडे रतनपुर के उलाय नदी से अपने घर गाय लेकर लौट रहे थे, कि इसी क्रम में गरज के साथ तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात में वो बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें तत्क्षण इलाज हेतु परिजनों द्वारा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते मे ही उनकी मौत हो गयी।
इधर घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है।वहीं घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा प्रसासन को भी दे दी गयी है।