मांझी मिले नड्डा से, शाह से मुलाकात के बाद कर चुके हैं एनडीए में शामिल होने की घोषणा - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 22 June 2023

मांझी मिले नड्डा से, शाह से मुलाकात के बाद कर चुके हैं एनडीए में शामिल होने की घोषणा

नई दिल्ली, 22 जून। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संस्थापक संरक्षक जीतन राम मांझी और उनके बेटे हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने एनडीए में शामिल होने और भाजपा के साथ मिलकर बिहार में लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों और भविष्य की राजनीति को लेकर चर्चा की।


आपको बता दें कि हाल ही में नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को ही नई दिल्ली में दोपहर 3 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद यह ऐलान कर दिया था कि आज से उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए के साथ है।


बुधवार को हम के संस्थापक संरक्षक जीतन राम मांझी ने अमित शाह के दिल्ली आवास पर उनसे मुलाकात कर लभगभ 45 मिनट तक चर्चा की थी और इस मुलाकात के दौरान हाल ही में नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले उनके बेटे एवं हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहे थे।


शाह के साथ हुई लंबी बैठक के बाद हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा और 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ रहकर मजबूती से लड़ेगी।


हालांकि सीटों के फॉर्मूले को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए संतोष कुमार सुमन ने कहा कि उनकी पार्टी आज से एनडीए गठबंधन में एक घटक दल के तौर पर इसका हिस्सा होगी और जहां तक सीटों के फॉर्मूले का सवाल है, वह आने वाले दिनों में तय किया जाएगा।


आपको बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन को चुनौती देने के लिए भाजपा इस बार राज्य में छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन के फॉर्मूले पर चल रही है और इसी रणनीति के तहत मांझी की पार्टी को एनडीए में शामिल करवाया गया है।

Post Top Ad