जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 24 अप्रैल 2023 : जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड स्थित पंचमंदिर परिसर में भारतीय जनता पार्टी गिद्धौर मंडल की बैठक पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष शंभू केशरी के देखरेख एवं पार्टी के मंडल अध्यक्ष मिथिलेश् कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
आगामी 30 अप्रैल 2023 को होने वाले प्रधानमंत्री के मन की बात की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा की गई वहीं , सर्वसम्मति से कार्यक्रम की सफलता के लिए कुणाल सिंह को मंडल प्रभारी घोषित किया गया।
इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया कि गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत 20 केंद्रों पर प्रधानमंत्री जी के मन की बात सुनी जाएगी। सभी केंद्रों की निगरानी कार्यक्रम प्रभारी कुणाल सिंह करेंगे।
बैठक में पूर्व मंडल महामंत्री अंतर्यामी झा, भारत भूषण, शिवशंकर ताती, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सच्चिदानंद मिश्रा, रंजन रावत ,चंद्रमणि सिंह, सुधीर पासवान, रमाकांत सिंह, राजा बाबू केशरी, नरेश धीरेंद्र पांडे समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।