बिहार : सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को मिलेंगे 10 हजार रुपए - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 28 April 2023

बिहार : सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को मिलेंगे 10 हजार रुपए

पटना, 27 अप्रैल। बिहार में सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को अब राज्य सरकार 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि देगी। अभी तक चुने गए गुड सेमेरिटन को पांच हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान था।

परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि सरकार का मानना है कि सड़क दुर्घटना के बाद अगर घायलों को समय से अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाई जा सकती है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए ही सरकार ने यह राशि पांच हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दी है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में अब तक 919 गुड सेमेरिटन को विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया गया है। इसके अलावा सरकार ने ओवर स्पीड से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सर्वाधिक दुर्घटना वाले पांच राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्टैटिक रडार गन स्थापित किए जाने की कवायद शुरू की गई है।

मंत्री का कहना है कि रडार गन लगाए जाने के बाद ओवरस्पीड गाड़ियों का चालान भी कटेगा। बस पड़ावों पर यात्रियों को अत्यधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत जहां बस पड़ाव नहीं है वहां बस पड़ाव का निर्माण और जिस बस पड़ाव पर पेयजल की सुविधा नहीं हो वहां ऐसी व्यवस्था देने का निर्णय लिया गया है।

Post Top Ad