जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 19 मार्च 2023 : जमुई जिला के गिद्धौर निवासी सह प्रख्यात समाजसेवी फौदी प्रसाद यादव का बीते कुछ दिनों पूर्व निधन हो गया था। उनके निधन की खबर भाजपा नेता सह जमुई सदर विधायक श्रेयसी सिंह को मिलते ही देर रात्रि उनके गिद्धौर स्थित आवास पहुंचकर निधन से जुड़ी परिजनों से जानकारी ली व शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दिया।
बताते चलें कि फौदी प्रसाद यादव के निधन से पूरा इलाका मर्माहत है,फौदी प्रसाद यादव के निधन उपरांत शोक संतप्त परिजन पत्नी अनरवा देवी,पुत्र विरेन्द्र कुमार यादव,राकेश कुमार यादव पत्रकार जितेंद्र कुमार पिंटू,पुत्रवधु रिमझिम देवी,वीणा देवी,पूनम कुमारी,पुत्री सुषमा देवी,ममता कुमारी,निखिल कुमार,नितिन कुमार, राधा रानी,आर्यन राज,अर्थव राज अपर्णा राज,धनंजय यादव,विकास यादव सहित अन्य परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया व विकट परिस्थिति में हर संभव परिजनों से सहयोग की बात कही।
इस मौके पर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने कही कि दिवंगत फौदी प्रसाद यादव(मुखिया जी) समाज के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में हमेशा संघर्षशील रहे उनके निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसे भुलाया नही जा सकता वो सदैव हम सबों के हृदय में रहेंगे।
इस मौके पर डाँ.विपुल कुमार,क्षत्रिय संघ के प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु सिंह,किसान नेता कुणाल सिंह,राजेश साह,शंभू यादव,नीतिश कुमार,आनंद कंचन सिंह,सुमन सौरभ,कल्याण सिंह,मिथलेश सिंह,मिल्टन सिंह,अभिषेक झा,विक्की कुमार,श्याम वर्णवाल,प्रिंस कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।