जी-20 : भारत के पहले योग लीग में चमका वाराणसी मंडल, महादेव पीजी कॉलेज के छात्रों ने रचा इतिहास - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 22 March 2023

जी-20 : भारत के पहले योग लीग में चमका वाराणसी मंडल, महादेव पीजी कॉलेज के छात्रों ने रचा इतिहास

वाराणसी(यूपी), 22 मार्च 2023। इण्डियन प्रीमियर लीग के उदाहरण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम लखनऊ में आयोजित जी -20 यूपी योग लीग अण्डर 19 में प्रदेश के सभी मंडलों के चुने हुए 360 योग खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई।बता दे की 17 से 19 मार्च तक चले यूपी योग लीग अण्डर 19 जिसमें उत्तर प्रदेश की 18 मंडलों की टीमों ने प्रतिभाग किया था।

 बता दे की महादेव पीजी कॉलेज के योगा छात्र जिसमें वाराणसी मंडल की टीम का चयन आशीष टंडन मंडल प्रभारी ने किया,चयनित छात्रों ने वाराणसी का प्रतिनिधित्व करते हुए आर्टिस्टिक पेयर एवं ट्रडिशनल योग लीग मे सूरज पांडे, गोपाल विश्वकर्मा अनमोल सहानी 2-2 मेडल तथा ट्रडिशनल योग लीग में सनी मिश्र, हार्दिक कुशवाहा ने 1-1 मेडल, एवं सुमित मिश्र ने 1 मेडल आर्टिस्टिक पेयर, व रिद्मिक पेयर मे सुहानी मौर्या ,गुल्दस्ता 1-1 मेडल प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालिका टीम कोच आकांक्षा यादव तथा इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप मे आशीष कु. पान्डेय, धर्मेंद्र कश्यप, सुरभि सिंह यादव एवम प्रतीक मौर्या ने किया। 

मिली जानकारी के अनुसार महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर खेल सचिव डॉ भीम शंकर मिश्रा ने बताया कि वाराणसी का प्रतिनिधित्व करते हुए आर्टिस्टिक पेयर एवं ट्रडिशनल योग लीग मे सूरज पांडे, गोपाल विश्वकर्मा अनमोल सहानी 2-2 मेडल तथा ट्रडिशनल योग लीग में सनी मिश्र, हार्दिक कुशवाहा ने 1-1 मेडल, एवं सुमित मिश्र ने 1 मेडल आर्टिस्टिक पेयर, व रिद्मिक पेयर मे सुहानी मौर्या ,गुल्दस्ता 1-1 मेडल प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया यह सभी छात्र अंडर-19 आयु वर्ग में 18 मंडल के खिलाड़ियों को पराजित करते हुए शानदार प्रदर्शन करके कांस्य पदक पर कब्जा झटका है। और बताया कि इस बार मेडल के स्थान पर ट्रॉली बैग सभी विजेता खिलाड़ियों को दिया गया है। 

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर वाराणसी टीम के कोच प्रतीक मौर्य योगा ट्रेनर विकाश पटेल , प्राचार्य डॉ दयाशंकर सिंह, डॉ धर्मेंद्र प्रताप, खेल सचिव डॉ भीम शंकर मिश्रा, डॉक्टर संजय मिश्रा , डॉ पुनीत पाठक, डॉक्टर धीरेंद्र तिवारी डॉक्टर लोक नाथ पांडे, डॉक्टर निर्मल सिंह, डॉक्टर दिनकर सिंह चौहान, डॉक्टर रत्न सौरभ सिंह , डॉक्टर संजय मिश्रा, डॉक्टर ज्योति , डॉक्टर किरण सिंह ,अवनीश सिंह , धीरेंद्र तिवारी , डॉ. राजेश कुमार , डॉ. स्वतंत्र प्रकाश , लाल बहादुर, आकाश सोनकर और अन्य का आनंद प्रकट हुआ। कहा कि खुशी की बात है कि अपने गांव व सरकारी स्कूल के बच्चे ब्लाक और जिले के लिए ही नहीं अपितु अपने मंडल के लिए भी जीत रहे हैं। यदि अवसर, समर्थन, सहयोग व मार्गदर्शन मिलते रहे तो ये बच्चे देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं।
कहा कि सीबीएसई शिक्षा परिषद की उन्नति और सकारात्मक छवि को पटेल पर लाने का प्रयास अनवरत जारी रहेगा। बताया कि इस राज्य स्तरीय योग लीग में पूरे प्रदेश के अण्डर 19 आयु वर्ग के सभी डिग्री कालेज, इंटर कालेज, योग अकादमी और अन्य निजी स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभा दिखाई थी, जिनके बीच परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने न सिर्फ प्रतिभा दिखाई, बल्कि अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर ये भी साबित कर दिया कि प्रतिभा महलों की मोहताज नहीं होती। वहीं योगा ट्रेनर विकाश पटेल ने कहा कि योग से अब शरीर ही नहीं, बल्कि आग भी बनती हैं। 

इस कार्यक्रम में आचार्य यश पाराशर महासचिव उत्तरप्रदेश योग एसोसिएशन,मालविका वाजपेई,ऋषिपाल सिंह,अध्यक्ष उत्तरप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन,पियूष कांत मिश्रा के साथ ही साथ लखनऊ के जिलाधिकारी,और खेल अधिकारी भी मौजूद रहे।

Post Top Ad