• {रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह}
बिहार पुलिस दिवस पर पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी के निर्देश पर राज्य के हर जिले के थाना क्षेत्र मे जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।
सोमवार को जमुई जिला की चंद्रदीप पुलिस ने जन जन की सहभागिता मोटरसाइकिल रैली थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम की अध्यक्षता मे निकाली गई। जो थाना परिसर से निकल कर चंद्रदीप बाजार होते आढा, पलसाबुजूर्ग, मतबलबा सहित दर्जनो गांव मे पुलिस- पब्लिक एक साथ बैठकर ग्रामीणो के समस्याओ से रूबरू हुए।
थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने कहा कि बिना एक दुसरे के सहयोग से कोई काम मे सफलता प्राप्त नही हो सकती है। इसलिए पुलिस आपके द्वार है। आप आम पब्लिक की समस्याओ को पुलिस से शेयर करे , पुलिस आपके हर समस्याओ के समाधान के लिए तत्पर रहेगी। मौके पर क्षेत्र के दर्जनो गांव मे जन संवाद कर आपसी सहभागिता बढाने पर बल दिया।