जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 14 फरवरी 2023 : सीबीएसई (CBSE) मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान मणिद्वीप एकेडमी (Manidweep Academy) ने सदर प्रखंड अंतर्गत मरकट्टा गांव स्थित विद्यालय के नव निर्मित परिसर में वार्षिक खेलोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मौके पर नव निर्मित और हर सुविधाओं से सुसज्जित भवन का लोकार्पण भी हुआ।
इस अवसर पर " मणिद्वीप का गौरव " सम्मान से अमर कुमार दुबे , अस्मिता सिन्हा , करुणा भगत , शिवांगिनी स्वरूप , प्रभात रंजन , सुधांशु रंजन और पल्लवी बाजपेयी को खास अंदाज में सम्मानित किया गया। इस दौरान बेटे और बेटियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर विभूतियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जनसमुद्र ने कार्यक्रम की शोभा शिखर पर पहुंचाई। वार्षिक खेलोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जन सैलाब उमड़ पड़ा।
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के डीआईजी जयंतकांत ने दीप प्रज्वलित कर स्कूल के वार्षिक खेलोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा और संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देता है। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ - साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता होती है , जिसे मणिद्वीप एकेडमी पूरा करने में सक्षम है और कर भी रहा है।
श्री जयंतकांत ने स्कूल के शैक्षणिक गतिविधियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यहां के विद्यार्थी देश - दुनिया में परचम लहरा रहे हैं जो गर्व की बात है। उन्होंने बेटे और बेटियों को वर्ग नवम से बारहवीं तक जमकर मेहनत करने का संदेश देते हुए कहा कि अगर चार साल आपने लगन से पढ़ाई कि तो आगे आपको आत्मबल और आत्मविश्वास कायम रखने की जरूरत होगी और इसी के बदौलत आप शिखर को छू सकेंगे।
डीआईजी ने पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बनाने के लिए पाठशाला परिवार के प्रति आभार जताया। उन्होंने आकर्षक कार्यक्रम आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन की जमकर तारीफ की और उन्हें ढेर सारी शुभकामना दी।
जमुई की दुलारी बेटी सह विदुषी महिला डॉ. स्मृति पासवान ने इस अवसर पर कहा कि मणिद्वीप एकेडमी मा का पर्याय है। जिस तरह से मा अपने बच्चों को तराशती और निखारती है उसी तर्ज पर यह विद्यालय भी शैक्षणिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने विद्यालय के वार्षिक खेलोत्सव को उन्नति और प्रगति का परिचायक करार देते हुए कहा कि इस दिवस पर विद्यार्थियों की प्रतिभा , योग्यता और दक्षता परिलक्षित होती है।
डॉ. पासवान ने स्कूली बेटे और बेटियों को परिश्रमपूर्वक पढ़ने - लिखने और शारिरीक शिक्षण वाले कार्यक्रमों में उत्साह से भाग लेने का संदेश देते हुए कहा कि अनुशासन का जीवन में खास महत्व है , इसलिए इसे आत्मसात किया जाना चाहिए। उन्होंने करीब दो दशक से संचालित इस शिक्षालय की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा करते हुए इसके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। डॉ. पासवान ने भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय परिवार की जमकर तारीफ की और उनके प्रति आभार जताया।
मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक बी. अभिषेक ने आगत विभूतियों को अंग वस्त्र , स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर उनका गर्मजोशी से इस्तकबाल करते हुए कहा कि आपके आगमन से विद्यालय की यह पावन धरा धन्य हो गया है। उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया और भविष्य की योजना को मंच पटल पर रखा। उन्होंने तमाम आगत विभूतियों के साथ स्वजनों के प्रति हॄदयतल से आभार जताया।
जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव , प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला महासचिव विजय कुमार , शिक्षाविद डॉ. निरंजन कुमार आदि ने भी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया और विद्यालय की उन्नति का अपनी वाणी से सजीव चित्र खींचा।
विद्यालय के विद्यार्थी यश और कृषिका ने सलीके से मंच संचालन किया और खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक राजेंद्र प्रसाद भगत , प्राचार्य निभा कुमारी , डॉ. संजय मंडल , डॉ. नमिता मंडल , डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , भावानंद जी , लक्ष्मण झा , सुधा रानी , कुसुम सिन्हा , अमर सिंह , विश्वास सिंह , सुमित सिंह , रामदेव यादव , सूर्यावत्स , सत्यजीत मेहता , अंजली जी , काजल जी , सुनीता जी , गीता जी , नंदलाल सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दरम्यान डीआईजी जयंतकांत , डॉ. स्मृति पासवान समेत कई हस्तियों ने वैसे पास आउट स्कूल बॉय को स्मृति चिन्ह देकर उनके जज्बे को सलाम किया जो देश - दुनिया में बड़े बड़े पदों पर आसीन होकर जमुई के साथ बिहार का नाम रौशन कर रहे हैं। सबों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उपस्थित विभूतियों ने खेलोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को भी गोल्ड मेडल देकर उनका हौसला अफजाई किया।
विद्यालय के नामचीन कलाकारों ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने के लिए एक से बढ़कर एक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया और आगत विभूतियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सबों ने कलाकारों की कलाओं का लोहा माना और विद्यालय के हर क्षेत्र में मजबूत पकड़ की खूब तारीफ की।
समारोह के अंत में आगत विभूति जयंतकांत और डॉ. स्मृति पासवान ने स्कूल के नव निर्मित भवन का उद्घाटन करने के साथ इसका लोकार्पण किया।
विद्यालय के विद्वान शिक्षक सोना जी , अभिषेक जी , अनुज जी , विदुषी शिक्षिका रश्मि जी , रीता कुमारी , स्वेता जी आदि ने समारोह को सफल बनाने में अग्रिम भूमिका निभाई। प्रबुद्धजन अमित कुमार और आलोक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। उत्सवी माहौल में समारोह संपन्न हो गया।