जमुई : इंटरमीडिएट परीक्षा 1-11 फरवरी तक, 30 परीक्षा केंद्रों पर कुल 22518 परीक्षार्थी होंगे शामिल - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 1 February 2023

जमुई : इंटरमीडिएट परीक्षा 1-11 फरवरी तक, 30 परीक्षा केंद्रों पर कुल 22518 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जमुई/बिहार। जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 01 फरवरी से 11 फरवरी तक जिले के कुल 30 नामित केंद्रों पर संचालित की जाएगी l इस परीक्षा में कुल 22518 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सम्बंधित परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। 

प्रथम पाली पूर्वाह्न 09 : 30 बजे से अपराह्न 12 : 45 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 01 : 45 बजे से संध्या 05 : 00 बजे तक निर्धारित है l इंटरमीडिएट की परीक्षा में विज्ञान संकाय में 11150 , कला संकाय में 11168 तथा वाणिज्य संकाय में 200 परीक्षार्थी शामिल होंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा का संचालन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
        
उन्होंने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए टी. आर. नारायणन हेरिटेज स्कूल जमुई , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई , मिडिल स्कूल खैरा , प्लस टू हाई स्कूल खैरा , यू.एम.एस. सिंगारपुर , एसपीएस महिला कॉलेज जमुई , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर , डीएवी पब्लिक स्कूल मनीअड्डा , +2 जनता हाई स्कूल सतायन , सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज जमुई , किरण हार्ट एकेडमी मलयपुर , +2 हाई स्कूल मलयपुर , कृत्यानंद उत्क्रमित हाई स्कूल मलयपुर , अखिलेश्वर सिंह स्कूल रतनपुर , रामकृष्ण आवासीय स्कूल जमुई , बेसिक स्कूल जमुई , एस. वाई. एम. राजकीय हाई स्कूल बरहट , प्रोजेक्ट कामिनी गर्ल्स हाई स्कूल मलयपुर , मणिदीप स्कूल जमुई , गवर्नमेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल जमुई , एसएस गर्ल्स हाई स्कूल जमुई , +2 हाई स्कूल जमुई बाजार जमुई , केकेएम कॉलेज जमुई , एमसी विद्यालय मंदिर गिद्धौर , एमजीएस प्लस टू हाई स्कूल झाझा, डीएसएम कॉलेज झाझा , आदर्श मिडिल स्कूल झाझा , बालिका हाई स्कूल झाझा तथा प्रोजेक्ट हाई स्कूल खैरा को परीक्षा केंद्र नामित किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाह्न 09 : 30 बजे से 10 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 09 : 20 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपराह्न 01 : 45 बजे से 10 मिनट पूर्व अर्थात 01: 35 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। 

विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि तय समय पर परीक्षार्थी परीक्षा भवन में प्रवेश करें और अतिरिक्त कठिनाई से बचें।
        
जिलाधिकारी ने बताया इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी गाइडलाइंस का अक्षरशः अनुपालन किया जाएगा। परीक्षा भवन में जूता - मोजा पहन कर आना वर्जित है। सभी परीक्षार्थी इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने परीक्षार्थियों को चप्पल पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश किए जाने का संदेश दिया। 

उन्होंने परीक्षा केंद्र पर पेयजल , रोशनी , फर्नीचर , चहारदीवारी आदि का पुख्ता इंतजाम रहने का निर्देश दिया। स्वच्छता एवं पारदर्शिता को भी ध्यान में रखना है। परीक्षार्थियों का सघन जांच मुख्य प्रवेश द्वार पर ही कर लिया जाए। परीक्षार्थी के पास सिर्फ कलम और प्रवेश पत्र रखने की अनुमति होगी। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर अगर किसी तरह की लापरवाही हुई तो इसके लिए केंद्राधीक्षक और मजिस्ट्रेट सीधे जबावदेह होंगे। 

शांतिपूर्ण स्थिति कायम रखने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के ठोस प्रबंध किए गए हैं। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं जो किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए चौकस रहेंगे। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन वर्जित है। वीक्षक भी मोबाइल फोन लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करेंगे। जिलाधिकारी ने साफ - साफ कहा कि शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग और सचेत है।

Post Top Ad