जमुई/बिहार। जिला प्रशासन ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में समारोह आयोजित कर त्यौहारी सीजन में जमुई जिला के विभिन्न पूजा समितियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कई पूजा समितियों ने भी डीएम , एसपी और डीडीसी को सम्मानित किया और उनके असीम सहयोग के लिए उनके प्रति आभार जताया। समारोह में जिले के अधिकांश पूजा समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रफुल्लित वातावरण में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने मौके पर कहा कि इस साल ईद , बकरीद , मोहर्रम , होली , दशहरा , दिवाली , छठ आदि त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिले भर के पूजा समितियों को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जिस उमंग और उत्साह से पूजा समिति के हर उम्र के लोगों ने पर्व के सफल संचालन हेतु आतुरता दिखाई है , वह एक मिसाल है। श्री सिंह ने अंतस से तमाम सम्बंधित जनों का अशेष अभिवादन करते हुए कहा कि जिला में शांति का माहौल बना रहे और इसकी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की हो यही उनकी मंशा है। डीएम ने सभी आगंतुकों के प्रति सौजन्यता दिखाई।
पुलिस कप्तान डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि त्यौहारी सीजन में अमन - चैन कायम रहना बड़ी बात है। उन्होंने जिले के हर वर्ग और समुदाय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह उपलब्धि आप सभी स्वजनों के उच्च सोच और बड़े व्यक्तित्व का परिचायक है। एसपी ने गर्व के साथ कहा कि यह पहला त्यौहारी सीजन है , जिसमें न तो अपराधिक घटना घटी और न ही किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज की गई। यह इस बात का प्रमाण है कि आयोजकों ने जिला और पुलिस प्रशासन को अमिट और अनंत सहयोग दिया।
डीडीसी शशि शेखर चौधरी , एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और पूजा समितियों के प्रति स्नेह दिखाया। एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन का दायित्व नजारत उप समाहर्त्ता स्वतंत्र कुमार सुमन ने निभाया। इस अवसर पर कई पदाधिकारी एवं सम्बंधित जन उपस्थित थे।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निम्नलिखित पूजा समितियों और आयोजकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया :
●●●●●●●●●●●●●●
वीर कुँवर सिंह दुर्गा पूजा समिति जमुई स्टेडियम।
पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति, जमुई।
माँ वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति , झाझा।
शांति समिति तुम्बापहाड़ , झाझा।
सार्वजनिक पूजा समिति, सोनो।
माँ जगदम्बा मंदिर, सिकन्दरा
माँ नेतुला मंदिर, सिकन्दरा।
पुरानी दुर्गा स्थान।
शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति, गिद्धौर।
माँ दुर्गा पूजा शांति समिति, खैरा।
काली पूजा समिति, जय हिन्द धर्मशाला, महाराजगंज, जमुई।
काली मंदिर महादेव सिमरिया, सिकन्दरा।
काली मंदिर लछुआड़, सिकन्दरा।
नवयुवक व्यायामशाला काली पूजा समिति, झाझा।
नव जवान जय किसान कमिटि, महिसौड़ी।
गणेशी मंदिर छठ पूजा समिति, झाझा।
न्यू बाल क्लब, शिवनाथी पोखर, सिकन्दरा।
यूवा संघ, कटौना, बरहट।
सूर्य पूजा सेवा समिति, खैरमा।
छठ पूजा समिति, कल्याणपुर।
छठ पूजा समिति, खैरा।
श्रीश्री 108 छठ पूजा समिति यूथ क्लब, मोतीनगर, मटिया, लक्ष्मीपुर।
मलयपुर कदम घाट, बरहट प्रखंड।
छठ पूजा समिति, नरियाना।
छठ पूजा समिति, हांसडीह।
सार्वजनिक छठ पूजा समिति, चकाई।
सार्वजनिक पूजा समिति, सोनो।
शांति समिति, नीमारंग, जमुई।
मुस्लमान गुगुलडीह समिति, बरहट।
अमरथ मजार।
मो. हलीम।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
उधर जिला प्रशासन की नई शुरूआत से जिलावासी अचंभित हैं। सभी सम्बंधित जन मानवीय संवेदना से ओत - प्रोत जिलाधिकारी के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए उनके प्रति सहृदयता का भाव प्रदर्शित कर रहे हैं।