बिहार का पहला ऑटोमेटिक मॉड्यूलर फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का हुआ शुभारंभ - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 6 October 2022

बिहार का पहला ऑटोमेटिक मॉड्यूलर फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का हुआ शुभारंभ

पटना/बिहार। बिहार की राजधानी पटना जीरोमाइल से सटे पटना गया रोड लाहीबाग न्यू बस स्टैंड बैरिया के पास बिहार के पहले पूर्ण ऑटोमेटिक मॉड्यूलर फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और शोरूम लाइफ़स्पेस फर्नीचर का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रपति पदक एवं वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित सीआरपीएफ के पूर्व वरीय अधिकारी नीरज कुमार सिंह इस संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं जबकि सीआरपीएफ में ही सेवा दे चुके हरिशंकर तिवारी इस संस्थान के डायरेक्टर है।

पटना से सटे बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के निवासी नीरज कुमार सिंह की धर्मपत्नी नमिता नीरज सिंह राजद महिला प्रकोष्ठ की बिहार की प्रदेश उपाध्यक्ष है। नीरज कुमार सिंह ने बिहार के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सरकारी नौकरी से वीआरएस लिया है 

नीरज कुमार सिंह कहते हैं कि जो संस्थान आज से प्रारंभ हो रहा है वह बिहार वासियों को समर्पित है लाइव स्पेस फर्नीचर बिहार का पहला पूर्ण ऑटोमेटिक मॉड्यूलर फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट एवं शोरूम है जहां वर्ल्ड क्लास के फर्नीचर तैयार किए जाएंगे। बिहार के बेरोजगार युवाओं को यहां भारी तादाद में रोजगार भी मिला है बिहार के 38 जिले में ऐसे शोरूम खोले जाने हैं जहां भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद रोजगार की बात हो रही है बिहार के विकास की बात हो रही है युवा नेतृत्व तेजस्वी यादव पर पूरे बिहार को भरोसा है। 

इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर हरिशंकर तिवारी ने कहा कि लाइफ स्पेस फर्नीचर ने अपने पूर्व घोषणा के अनुसार बिहार की आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के कन्याओं के विवाह में लागत मूल्य पर उपहार स्वरूप जो लकड़ी के उपस्कर देने की घोषणा की है उसे अब मूर्त रूप दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि बिहार में रहकर ही बिहार के लोगों को स्वरोजगार देने के साथ ही साथ एक बेहतर रोजगार की दिशा में कारगर पहल है उनका और नीरज कुमार सिंह का यह संयुक्त अभियान। आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में राजद महिला सेल बिहार प्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष व बाढ़ विधानसभा क्षेत्र की भावी राजद उम्मीदवार नमिता नीरज सिंह समेत कई गणमान्य जन उपस्थित थे।

Post Top Ad