आय से अधिक संपत्ति केस में एसवीयू की पूर्णिया एसपी के 7 ठिकानों पर रेड - Rajneeti Chowk : Hindi News हिन्दी न्यूज, Hindi Samachar, हिन्दी समाचार, Latest News, Rajneeti

राजनीति चौक के रिपोर्टर बनें

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 11 October 2022

आय से अधिक संपत्ति केस में एसवीयू की पूर्णिया एसपी के 7 ठिकानों पर रेड

पटना/बिहार। विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) आज अहले सुबह से पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के सात चिंहित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।  एसवीयू ने एसपी दयाशंकर पर आय से 7141666 रुपए अधिक अर्जित करने का मामला दर्ज किया है।

 सर्च वारेंट के बाद सुबह से ही एसपी के साथ ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। छापेमारी में एसटीएफ की 02 यूनिट , बीएमपी 01 की 04 यूनिट का सहयोग लिया जा रहा है।
    
विशेष निगरानी इकाई की तरफ से बताया गया है कि पूर्णिया एसपी के ऑफिस , आवास के अलावे पटना समेत कुल 07 जगहों पर रेड जारी है। निगरानी अदालत से सर्च वारंट लेने के बाद विशेष निगरानी इकाई विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है। विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा की जा रही है।
      
उधर अंतःपुर के नारद मुनि बताते हैं कि एसपी दयाशंकर ने अवैध तरीके से बालू खनन कराकर भरपूर कमाई की है। इसके अलावे उनपर भ्र्ष्टाचार के कई और आरोप मढ़े गए हैं।

Post Top Ad