पटना/बिहार। विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) आज अहले सुबह से पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के सात चिंहित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसवीयू ने एसपी दयाशंकर पर आय से 7141666 रुपए अधिक अर्जित करने का मामला दर्ज किया है।
सर्च वारेंट के बाद सुबह से ही एसपी के साथ ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। छापेमारी में एसटीएफ की 02 यूनिट , बीएमपी 01 की 04 यूनिट का सहयोग लिया जा रहा है।
विशेष निगरानी इकाई की तरफ से बताया गया है कि पूर्णिया एसपी के ऑफिस , आवास के अलावे पटना समेत कुल 07 जगहों पर रेड जारी है। निगरानी अदालत से सर्च वारंट लेने के बाद विशेष निगरानी इकाई विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है। विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा की जा रही है।
उधर अंतःपुर के नारद मुनि बताते हैं कि एसपी दयाशंकर ने अवैध तरीके से बालू खनन कराकर भरपूर कमाई की है। इसके अलावे उनपर भ्र्ष्टाचार के कई और आरोप मढ़े गए हैं।