जमुई/बिहार (18 सितंबर) : जमुई जिलान्तर्गत गिद्धौर प्रखंड के बीडीओ अजय कुमार ने कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया।जाँच क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने रजिस्टर, विद्यालय के साफ-सफाई बच्चों की उपस्थिति पंजी सहित सभी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के पश्चात अजय कुमार ने बताया कि निरीक्षण के पूर्व एक सौ नामांकित बालिका में आज अस्सी बालिका उपस्थित थी जबकि कल तेरासी बालिका उपस्थित थी।वही शिक्षिका आकस्मिक अवकाश में थी।वार्डन एवं गार्ड उपस्थित थे।टॉयलेट की साफ-सफाई संतोषप्रद पाई गई।
सभी बालिकाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से विज्ञान एवं गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों की मांग की। विद्यालय में सभी विषयों के शिक्षक पदस्थापित नही है।सभी बालिकाओं के पास पुस्तक उपलब्ध था।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निरीक्षण पर विद्यालय के विधि व्यवस्था पर संतुष्ट हुए एवं विद्यालय में सुधार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ शिक्षक राजबंश केशरी भी थे।